Accounting क्या है
हेलो दोस्तों,
आज मैं आपको अकाउंट के बारे में समझाऊंगा अगर आप अकाउंट्स को सीरियल से सीखना है तो आप मेरी सारी पोस्ट को पढ़िए और आपको अगर मेरी ब्लॉग से फायदा हो तो आप मेरी पोस्ट पर कमेंट करके बताइए ।।
तो दोस्तों पहले मैं आपको अकाउंट के बारे में कुछ बातें बता देता हूं अकाउंट हर फर्म के लिए जरूरी होती है इससे फर्म के मालिक को यह पता रहता है कि उसका काम कैसा चल रहा है और उसे कितना फायदा या नुकसान हो रहा है ।
- तो दोस्तों अब मैं आपको अकाउंट समझाता हूं दोस्तों मैं भी एक अकाउंटेंट हूं और मैंने भी 2017 यानी जब से जीएसटी लागू हुई है तब से एकाउंटिंग कर रहा हूं दोस्तों जब मैं पहली बार अकाउंट से सीखने अपने सर के पास आया था तब उन्होंने मुझे expenses दिए थे जब मैं उन एक्सपेंसेस को करना सीख गया तब मुझे धीरे-धीरे सेल परचेस दी गई सेल परचेस मैंने चढ़ाना शुरू कर दी जिससे मुझे धीरे धीरे एकाउंटिंग आने लगी और मैं धीरे-धीरे एक्सपेंसेस सेल परचेस बैंक स्टेटमेंट आदि काम करने लगा और इसी तरह मैंने एकाउंटिंग सीखें दोस्तों अब मैं काउंटिंग करता हूं और अपना एक्सपीरियंस अपना अनुभव आप लोगों से साथ शेयर कर रहा हूं दोस्तों एकाउंटिंग करना कोई आसान काम नहीं है इसमें कंपनी या फर्म का पूरा अकाउंट मेंटेन करना होता है चाहे वह सेल परचेस हो चाहे वह बैंक स्टेटमेंट हो चाहे चाहे फर्म ने जितना पेमेंट लिया यह जितना पेमेंट दिया उस सब को मेंटेन करना पड़ता है ।।
लेकिन दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगा कि हर अकाउंटेंट अपने तरीके से काम सिखाता है इसलिए आप में से कई लोग सोच रहे होंगे कि भाई हमें तो किसी ने नहीं सिखाया एक्सपेंसेस तो मैं आपको बता दूं कि हो सकता है कि आपको शुरुआत में एक्सपेंसेस नहीं सिखाए होंगे पर अगर किसी को सीरियल से चलना है तो उसे एक्सपेंसेस से ही चलना चाहिए ।।
दोस्तों अकाउंट एक ऐसी फील्ड है जिसमें पहले कोई नहीं आना चाहता था पर आज के टाइम में दोस्तों इसमें सब लोग काम करना चाहते हैं पहले अगर कोई कॉमर्स की पढ़ाई करता था तो वह शख् सिर्फ उसी ए बनना चाहता था लेकिन अब यह फील्ड में कई लोग आ रहे हैं अगर मैं गलत कह रहा हूं तो आप मुझे बता सकते हैं और आपने भी देखा होगा कि अकाउंट्स की फील्ड में अब कितना काम है ।।
हां तो दोस्तों अब हम आते हैं शेर और परचेस पर एक फेंसेस करने के बाद मैंने सेल परचेस चलाना शुरु की जो कि आप में से कई लोगों ने की होगी जैसे कि आप सबको पता है कि सिर्फ सेल परचेस फीड करना ही एकाउंटिंग नहीं होता है एकाउंटिंग में कई सारे काम करने पड़ते हैं जैसे की मंथली जो सेल परचेस होती है उसका रिटर्न भी भेजना रहता है अगर किसी की गलती या लेट होने की वजह से रिटर्न नहीं जा पाता है तो रिटर्न ना भेजने की पेनल्टी पड़ जाती है जो कि फर्म के मालिक को अदा करनी पड़ती है ।।
दोस्तों अगर आप एकाउंटिंग सीखने जाते हैं तो जो आपको काम सिखाते हैं यह उनके ऊपर नहीं होता है कि आप कितनी जल्दी सीख सकते हैं क्योंकि दोस्तों यह आपके और आपके दिमाग के ऊपर होता है कि आप अपने दिमाग में कितनी जल्दी काम भर सकते हैं आप अपने दिमाग के जरिए कितनी जल्दी काम कर सकते हैं यह सब आपके ऊपर निर्भर होता है अगर आप सोचे कि आप किसी अच्छे काउंटिंग के पास जाएं तो वह आपकी सोच ठीक है पर एकाउंट्स जल्दी और देर से सीखना आप ही के ऊपर काम है यह उनके ऊपर नहीं होता क्योंकि वह अपने हिसाब से अच्छा सिखाते हैं और यह आपके ऊपर रहता है कि आपको कब कितना समझ में आता है ।।
दोस्तों अगर आपको मेरी लिखी पोस्ट समझ में आई हो तो प्लीज आप मेरी पोस्ट में कमेंट कर दीजिएगा और अगर इसमें आपको कुछ मुझसे पूछना है तो आप मुझे कमेंट करके बता सकते हैं मैं आपकी कमेंट 24 घंटे के अंदर रिप्लाई देने की कोशिश करूंगा ।।
Thanks
INCOME TAX के बारे में पढ़िए।
https://www.ssgst.in/2020/05/who-should-file-income-tax-return.html
TDS रिफंड के बारे में पढ़िए।
https://www.ssgst.in/2020/05/how-to-claim-for-tds-refund-tds-is.html
GST रजिस्ट्रेशन के बारे में पढ़िए।
https://www.ssgst.in/2020/04/why-gst-registration-happens-2.html
GST TAX के बारे में पढ़िए।
https://www.ssgst.in/2020/04/gst-tax-kya-he.html
Nice
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteThank you
ReplyDelete