Gst Tax Kya Hai
दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा की जीएसटी क्या होती है दोस्तों जीएसटी का फुल फॉर्म होता है गुड्स एड सर्विस टैक्स जीएसटी 1/7/2017 को लागू की गई थी आप में से बहुत से लोग यह भी सोच रहे होंगे कि जीएसटी का यूज़ कैसे होता है तो दोस्तों मैं आपको बता दूं कि जीएसटी व्यापारियों या बिल्डरों के काम आती है
जब कोई भी व्यापारी अपने माल को किसी दूसरे व्यापारी को बेचता है तो उस पर टैक्स लगाया जाता है दोस्तों जीएसटी में सिर्फ एक ही तरह का टैक्स है पहले कई तरह से टैक्स लिया जाता था लेकिन जीएसटी में अब यह टेक्स 5%. 12%. 18%. 28%. अब सिर्फ में 4 तरह का टैक्स लगाया जाता है दोस्तों वैसे 3% भी एक टेक्स है वह सोने पर लगाया जाता है

इसमें आपको गलतफहमी भी हो सकती है क्योंकि इसमें कई आइटम्स ऐसे भी हैं जो पहले exmpted हुआ करते थे यानी उन पर कोई टैक्स नहीं हुआ करता था लेकिन अब उन पर टैक्स लगाया जाता है जैसे कपड़ा 5% कपड़े पर लगता है और अगर किसी कपड़े का दाम 1000 से ऊपर है तो उस पर 12% लगता है अगर किसी को अपना नया कारोबार खोलना है और उसे बड़े लेवल पर खोलना है तो उसे जीएसटी में रजिस्ट्रेशन कराना होगा और सरकार को टैक्स देना होगा और दूसरे व्यापारी यानी जिनको वह माल बेचेगा उनसे वह टैक्स लेना भी होगा।।
अब बात आती है कौन सी चीज पर कितना टैक्स वह तो जब जीएसटी लागू हुई थी तब टैक्स 5% 12% 18% और 28% टैक्स लागू हुए लेकिन इसमें कई चीजें ऐसी भी हुई कि जो पहले 28% थी वह 12% हो गई 18% हो गई है इसमें कुछ चीजों में टेक्स्ट ऊपर नीचे किया गया है जैसे इलेक्ट्रॉनिक चीजों पर 28 परसेंट के कपड़े पर पांच परसेंट है जूतों पर 12% है ऐसे ही अलग-अलग तरह के टैक्स हैं जो लगाए जाते हैं।।
दोस्तों जीएसटी से पहले वेट का टाइम था ब्रेकिंग जीएसटी के बाद वेट खत्म हो गया तो जीएसटी के रूल के हिसाब से सब कुछ बन गया और सारा व्यापारियों का काम अब जीएसटी के हिसाब से शुरू हो गया
दोस्तों अगर आपको मेरी लिखी पोस्ट पसंद आई हो तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर आपको मुझसे कुछ पूछना है तो आप मुझे कमेंट करके बता सकते हैं या फिर आप मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो भी कर सकते हैं मैं वहां भी आपको रिप्लाई दे दूंगा और मैं आपकी कमेंट का रिप्लाई 24 घंटे के अंदर देने की कोशिश करूंगा।।
Thanks
INCOME TAX के बारे में पढ़िए, https://www.ssgst.in/2020/05/who-should-file-income-tax-return.html
TDS REFUND के बारे में पढ़िए ,https://www.ssgst.in/2020/05/how-to-claim-for-tds-refund-tds-is.html
TDS के बारे में पढ़िए,https://www.ssgst.in/2020/04/what-is-tds-and-why-is-it-deducted.html
ACCOUNTING क्या होती हैं ,https://www.ssgst.in/2020/04/accounting.html?m=1
GST के बारे में पढ़िए,https://www.ssgst.in/2020/04/gst-kya-hai-gst-kab-lagu-hui-gst-ka-ful.html
TDS REFUND के बारे में पढ़िए ,https://www.ssgst.in/2020/05/how-to-claim-for-tds-refund-tds-is.html
TDS के बारे में पढ़िए,https://www.ssgst.in/2020/04/what-is-tds-and-why-is-it-deducted.html
ACCOUNTING क्या होती हैं ,https://www.ssgst.in/2020/04/accounting.html?m=1
GST के बारे में पढ़िए,https://www.ssgst.in/2020/04/gst-kya-hai-gst-kab-lagu-hui-gst-ka-ful.html
Comments
Post a comment